निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस
आवारा मवेशियों से निजात पाने ग्रामीण जंगल में मवेशियों को छोड़ने जा रहे थे
किसी की शिकायत पर पुलिस ने की एकतरफा कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. आवारा मवेशियों से परेशान मुढ़ीपार के ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इनसे निजात दिलाने की मांग की। आवारा पशुओं से फसल नुकसानी की बात को लेकर जिपं सभापति विप्लव साहू, दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिन्हा, ग्राम पटेल मधुसूदन साहू, मूलचंद जैन, पुरूषोत्तम साहू, नोहर सतनामी, सुरेश साहू, घनश्याम पाल सहित कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मुढ़ीपार में इन दिनों लगभग दो से तीन सौ आवारा मवेशियों का जमघट हो गया है। आसपास के गांव वाले अपनी फसलों को बचाने रात के अंधेरे में उन्हें छोड़कर चले गये है जिसके कारण अब पूरे मुढ़ीपार गांव के किसान परेशान है। चारा-पानी को लेकर शुरूआती दौर में ही खेत में लगी फसलों को चरने से उसके उत्पादन में प्रभाव पड़ने की आशंका से ग्राम सभा की बकायदा बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से लावारिस मवेशियां की धरपकड़ कर उन्हें जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया गया और इस बाबात वनांचल के महुआढार गांव के एक किसान से बातचीत भी हो गई थी कि वो उन्हें जंगल के बीच बाढ़ बनाकर रखेगा और चारा-पानी देगा। ग्रामसभा में पारित प्रस्ताव अनुसार आवारा मवेशियां को एकत्रित कर जंगल ले जाया जा रहा था इसी दौरान गातापार पुलिस ने तस्करी की सूचना होने की बात करते हुये गांव के ही शिवनंदन साहू को हिरासत में ले लिया। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि गांव की समस्या निदान को लेकर ग्रामसभा में पारित प्रस्ताव अनुसार काम करने वाले गरीब व्यक्ति को मात्र तस्कर होने की सूचना पर पुलिस कार्यवाही को गलत बताते हुये कलेक्टर और एसपी से हस्तक्षेप कर शिवनंदन साहू की तत्काल रिहाई और आवारा मवेशियों से निजात दिलाने उचित पहल की मांग की है।