लोकसभा की तैयारी को लेकर छुईखदान मे हुईं जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस ले कार्यकर्ता- दीपक
जिन्हें काम नहीं करना है वो किनारे हो जायें- शाहिद
सत्यमेव न्यूज/छुईखदान. आगामी अप्रैल मई के महीने मे होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा तैयारी शुरू कर दी है. इस तारतम्य में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक छुईखदान के कांग्रेस भवन में आयोजित की गई जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और राजनांदगाव लोकसभा के समन्वयक दीपक दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. श्री दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कस ले. कांग्रेस के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिले की जिम्मेदारी बढ़ गई है. लोकसभा की लड़ाई विधानसभा से अलग होगी हमें समझदारी के साथ कार्य करना होगा. समाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा और यह बात मतदाताओ को समझाना होगा. कांग्रेस पार्टी ही हम सबकी हितैषी हैं. राजनादगांव की जनता ने हरदम सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने के लिए काम किया है. श्री दुबे ने कहा कि खैरागढ़ और डोंगरगढ़ की विधायिका यशोदा वर्मा और हर्षिता बघेल बधाई के पात्र हैं कि कठिन परिस्थिति में इन्होने चुनाव जीत कर पार्टी का झंडा लहराया हैं. फरवरी के बीच में या तीसरे सप्ताह लोकसभा के लिये आचार संहिता लग सकती है. हमारे पास चुनाव के लिए लगभग डेढ़ महीने के समय बाकी है. हमें अभी से कमर कसकर आगे आना होगा तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हमारी पार्टी मजबूत होगी.
काम नहीं करने वाले किनारे हो जाए- शाहिद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और केसीजी जिला और राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रभारी शाहिद भाई ने कहा जिसे काम नहीं करना है वह किनारे हो जाये. उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा की हमें लोकसभा चुनाव मे कड़े मेहनत के साथ कार्य करना है तब जाकर हमें सफलता मिलेगी. हमें दिखाना होगा 200 साल अंग्रेजों की गुलामी के बाद हमारे नेताओं ने इस देश को आजादी दिलाया है जिसमें कांग्रेस पार्टी ने हरदम बढ़चढ़ कर नेतृत्व किया था, जिसका परिणाम है की आज भारत देश स्वतंत्रत हो सका है. लोकसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता की जीत तभी होगी जब हम बड़े सूझबूझ के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित विधायक और नगर पालिका नगर पंचायत के अध्यक्ष से कहा की पार्टी के नेता जनप्रतिनिधि और जनपद सदस्य, सरपंच पार्षदों के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करें. विधानसभा के प्रभारी प्रदीप शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के नींव हैं. जिसे संभालना होगा मेरी जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. आने वाले समय में लोकसभा चुनाव के लिए हमें मेहनत करना हैं. होगा मैं सभी लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए मेहनत करना शुरू कर दे. डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि लगातार 15 साल से मेहनत कर रही थी मुझे जिला पंचायत की टिकट दी गई. मैं जिला पंचायत में ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करके चुनाव जीता आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने मुझे डोंगरगढ़ से प्रत्याशी बनाया और मै चुनाव मे विजयी हुई. जीत का श्रेय जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता और डोंगरगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता सहित प्रदेश के नेताओं को जाता हैं. कार्यकर्ता ही पार्टी की जान है. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने कहा कार्यकर्ताओं के ऊपर हमें भरोसा करना होगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमीन से लेकर पार्टी को ऊपर तक पहुंचाया है. हमें हमारी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए समस्त कार्यकर्ताओं का ख्याल रखना होगा. कार्यकर्ताओं के दुख-सुख में खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना होगा. आज हम विधानसभा में विजयी हुये हैं. सिर्फ हमारे कार्यकर्ता के भरोसे हैं. कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सज्जाक खान ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी व लोकसभा राजनांदगांव के प्रवक्ता रूपेश दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, जिला सेवा दल के अध्यक्ष देवराज किशोर दास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त मंत्री हबीब खान, मुढ़ीपार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, राजनांदगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पं.मिहिर झा, जिला महामंत्री सज्जाक खान, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब चोपड़ा, गौतम जैन, राजू सिंह ठाकुर, केदार जंघेल, कामदेव जंघेल, कोसन कोसरे गंडई से हेमलता ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, संजीव दुबे, संजय महोबिया, जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री आरती महोबिया रिंकू महोबिया, साल्हेवारा के अध्यक्ष शेर सिंह मरावी, खैरागढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भीखम छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, छुईखदान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, अशोक जंघेल शैलेन्द्र तिवारी, कमलेश यादव, मोहित रजक नामदेव पटेल, कोमल वर्मा विजय वर्मा, लेख टांडेकर, लक्ष्मी कुम्भकार, ईश्वर यादव, शैलेन्द्र तिवारी, आलोक यादव, प्रेमपाल सहित जिले के पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व एल्डरमैन, नगर पंचायत नगर पालिका के अध्यक्षगण, जनपद सदस्य एवं सरपंच सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे.