निधन:- हेमंत भट्ट

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नया टिकरापारा गोकुल नगर निवासी हेमंत भट्ट का 58 वर्ष की आयु में हृदयघात से मंगलवार 31 दिसंबर की रात्रि 11:00 बजे सिविल अस्पताल खैरागढ़ में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। बेहद सरल एवं सहज स्वभाव के धनी दिवंगत श्री भट्ट अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। टिकरापारा स्थित मुक्तिधाम में बुधवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके पुत्रद्वय विजय भट्ट व वेद प्रकाश भट्ट ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में परिजनों सहित सामाजिकजन व नागरिकगण उपस्थित थे।

Exit mobile version