KCG
निधन- श्रीमती प्रभावरी झा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बख्शी मार्ग तुरकारीपारा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती प्रभावरी झा पति स्व.प्रमोद कुमार झा का बुधवार 25 दिसंबर को दुर्ग में आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत श्रीमती झा शिक्षक राहुल झा, भास्कर और हरिश झा की माता व प्रदीप झा, किशोर झा, भूपेन्द्र झा व श्रीमती किरण झा की भाभी थी। अंतिम संस्कार गुरूवार 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे अमलीपारा खैरागढ़ स्थित मुक्तिधाम में होगा।