Advertisement
राजनांदगांव

नाली व बोरिंग पर अवैध कब्जे को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का किया घेराव

शाम 6 बजे विधायक के हस्तक्षेप पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया

सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. ग्राम पंचायत साल्हेटोला में पीपल तालाब के मेड़ के नीचे निस्तारी के लिए बनी नाली एवं बोरिंग पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंच गये जहाँ गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया. लगभग सात घण्टे बाद शाम 6 बजे क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया. ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार विगत डेढ़ वर्षों से साल्हेटोला के पीपल पेड़ के नीचे निस्तारी के लिए बनी नाली एवं बोरिंग को डूमरलाल पिता बिसनाथ द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत तहसील कार्यालय में की गई थी. प्रकरण दर्ज किया गया था और चल रहे मकान निर्माण पर स्थगन आदेश भी तहसीलदार द्वारा दिया गया था उसके बाद भी अवैध कब्जे को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई.

इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया जहां ग्रामीणों एवं तहसीलदार के बीच चर्चा को लेकर सहमति नहीं बनने से लगभग सात घण्टे तक तहसील कार्यालय का कार्य बाधित रहा. तहसील कार्यालय के घेराव किए जाने की खबर लगते ही थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव पुलिस बल सहित तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उनकी समझाईश पर भी ग्रामीण नहीं माने. तहसील कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सरपंच हेमलता महानदिया, पूर्व सरपंच खिलेश्वर साहू, उपसरपंच अनुप चंद्रवंशी, ग्राम पटेल परदेशी राम, वासुदवे विश्वकर्मा, मंथीरबाई, रूमा चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से अवैध कब्जे को लेकर न्यायालय में न्याय की आस को लेकर आवेदन दे रहे हैं जहां ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उल्टे तहसीलदार द्वारा उन्हें इस मामले में गुमराह कर डराया धमकाया भी जाता है. मजबूरन उन्हें तहसील कार्यालय के समक्ष न्याय के लिए घेराव करना पड़ रहा है.

पटवारी ने धोखे से कराया हस्ताक्षर

ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन पटवारी मोनिका देशमुख ग्राम साल्हेटोला पहुंची जहां मौके का निरीक्षण किया गया और वहां पंचनामा पर धोखे से ग्रामीणों का हस्ताक्षर लिया गया. इस बात की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो पटवारी को ग्राम में बुलाया गया और उससे इसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने गलती होना स्वीकार किया उसके बाद इसकी शिकायत भी तहसील कार्यालय में हुई जहां उक्त पटवारी को उस हल्के से हटा दिया गया.

शाम 6 बजे पहुंची विधायक, आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण

ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण को हटाने को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक तहसील कार्यालय का घेराव करने की खबर मिलते ही खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के साथ अलाली राम यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, विपिन यादव, चुम्मन साहू, राहुल तिवारी तहसील कार्यालय पहुंचे जहां अतिक्रमण को लेकर नाराज ग्रामीणों से चर्चा हुई तत्पश्चात विधायक ने तहसीलदार को बुलाकर तत्काल मौके पर सीमांकन कर जल्द ही इस मामले का निपटारा करने निर्देशित किया तब जाकर मामला शांत हुआ और ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page