Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
शिक्षा

योग व लोक शिक्षा के लिये राज्यपाल सम्मान से सम्मानित हुये शिक्षक मानस साहू

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छात्रों को योग शिक्षा के माध्यम से ज्ञानार्जन कराने वाले शिक्षक मानस साहू को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि मानस साहू की प्रथम नियुक्ति शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के पद पर 29 जुलाई 1998 को हुई थी। वर्तमान में व्याख्याता के पद पर कार्यरत श्री साहू के द्वारा शाला त्याग की प्रवृत्ति को रोकने रोचक शिक्षण पद्धतियों के प्रयोग के साथ-साथ खेलकूद का आयोजन, योगासन, ध्यान आदि कराया जाता है। छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय भावनाओं को विकसित करने विभिन्न साहित्यिक आयोजन-हिन्दी दिवस, शिक्षक दिवस, तुलसी जयंती, बाल दिवस, वसंत पंचमी आदि का आयोजन इनके द्वारा करवाया जाता है।

बता दे कि जनप्रतिनिधियों सहित सरपंच से मिलकर शिक्षक श्री साहू ने अपनी व्यक्तिगत रूचि से विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था, जन सहयोग से मैदान समतलीकरण, पहुंच मार्ग, अहाता निर्माण, सायकल स्टैण्ड, सांस्कृतिक मंच के लिए पीडब्ल्यूडी से निर्माण का प्रयास किया है। अंतर्राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी को बढ़ावा देने छोटे-छोटे महत्वपूर्ण एवं प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले वाक्यों को बोलने के लिए प्रेरित कर टीएलएम चार्ट, पोस्टर आदि का प्रयोग कर भाषा की समझ को सुगम बनाया जाता है। श्री साहू की रूचि योगासन एवं स्काउटिंग के प्रति है और वे विद्यालय में भी इसके लिए वातावरण बनाते हैं। इन्हें वर्ष 2017 में जिला योग समन्वयक के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिये सूर्या फाउन्डेशन एवं इन्टरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन आईएनओ द्वारा लोनावला पुणे महाराष्ट्र में सम्मान मिला। वर्ष 2019 में हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड्स द्वारा आध्यात्मिक, नैतिक विकास व शिक्षा एवं योग के क्षेत्र में कार्य लिए छग गौरव अलंकरण शिक्षा सम्मान से भी इन्हें सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त इन्हें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, विकासखंड एवं जिला स्तर पर भी उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया है। उनका कहना है कि योग भारत वर्ष की अति प्राचीन विद्या है जो व्यक्ति में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन स्थापित करती है, इससे स्वास्थ्य उत्तम रहता है और श्रेष्ठ चरित्र व व्यक्तित्व का निर्माण होता है। वे अपनी अध्यापन कला को योग के साथ सम्मिलित करते हुए शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने का लक्ष्य रखते है। गौरतलब है कि जिला निर्माण के बाद राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाले प्रथम शिक्षक में मानस साहू का नाम शामिल है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page