Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

करोड़पति हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए कितनी संपत्ति हैं पीएम मोदी के पास

सत्यमेव न्यूज़. बचपन में चाय बेचकर भारत के प्रधानमंत्री के पद तक का सफर तय करने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी करोड़पति हैं। जी हाँ चौँकिये मत
चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी से नाम-नामांकन पत्र दाखिल किया हैं. इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया. पीएम मोदी के पास फिलहाल 3 करोड़ से ज्यादा की घोषित संपत्ति है.

पीएम के पास खुद का कोई घर या गाड़ी नहीं हैं। जी हाँ, चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है. वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304₹ तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है.

चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में पीएम मोदी ने अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी आय 11,14,230₹, 2019-20 में 17,20,760₹, 2020-21 में 17,07,930₹, 2021-22 में 15,41,870₹ तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये का इनकम हुआ है. 

पीएम मोदी कितने पढ़े लिखे हैं यह भी हलफनामे में दर्ज किया गया है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोने के अंगूठियां के शौकीन भी रहे हैं। जी हाँ सोने की चार अंगूठियां भी हैं पीएम के पास, जो उन्होंने सालों से संभाल कर रखी है. हालांकि वो इसे पहनते नहीं हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्नी के नाम में जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपये हैं. प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति ₹3,02,06,889 रुपये है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page