Advertisement
अपराध

नाबालिग बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले मास्टर माइंड सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डे एवं एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी टीआई अनिल शर्मा एवं खैरागढ़ टीआई जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में नशे एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 23 सितंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मुक्तीधाम लालपुर खैरागढ़ के पास बिना नंबर प्लेट वाले टीव्हीएस जुपिटर गाड़ी में एक व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन बिक्री कर रहा है। थाना खैरागढ़ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर लालपुर मुक्तिधाम के पास जाकर रेड कार्यवाही की गई।

स्कूटी चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम रजक पिता नरेश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी बरेठपारा खैरागढ़ होना बताया।गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर शिवम रजक के पास थैला एवं प्लास्टिक बोरी में शोले देशी प्लेन शराब 100 नग जिसकी कीमत 9 हजार रू. जप्त किया गया। पुछताछ पर आरोपी द्वारा मुकेश विश्वकर्मा उर्फ मास एवं हिरेंद्र साहू दोनों निवासी बाजार अतरिया के साथ मिलकर शराब बिक्री एवं परिवहन करना एवं बिक्री के रकम से प्राप्त लाभ को आपस में बांटना बताया मौके पर कार्यवाही कर थाना खैरागढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से कड़ाई से पुछताछ कर इतने अधिक मात्रा में शराब प्राप्त करने के संबंध में जानकारी ली गई। आरोपियों ने बताया कि नाबालिक द्वारा किये जाने वाले अपराध पर कानून के द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती इसी बात का फायदा उठाकर सभी आरोपी योजना बनायें कि शराब दुकान से एक बार में सिर्फ 4 नग शराब मिलता है।इस कारण किसी नाबालिक की सहायता से शराब दुकान से शराब खरीदा जाये नाबालिक पर किसी को संदेह भी नहीं होगा पकड़े जाने पर नाबालिक आसानी से छुट जायेगा इसलिए आरोपियों ने योजना बनाकर शराब दुकान के पास गुमठी में काम करने वाले परिचित के नाबालिक लड़का जो कभी-कभी अपने पिता जी से मिलने शराब दुकान के पास गुमठी में आता था। उसे प्रतिदिन 250 रू. का लालच देकर झांसे में लेकर शराब दुकान से शराब खरीदी कराने लगे और अधिक शराब खरीदी करने के लिये आरोपियों ने छोटु उर्फ गोल्डी उम्र 31 वर्ष निवासी दाऊचौरा खैरागढ़ को भी 500 रू. प्रतिदिन देने का लालच देकर शराब दुकान से शराब खरीदकर लाने के काम में लगा दिया। आरोपी शराब दुकान के पास स्थित मुक्तिधाम में रहकर नाबालिक बालक एवं छोटु उर्फ गोल्डी से शराब दुकान के कांउटर से शराब खरीदी करवाते और पर्याप्त संख्या में शराब हो जाने पर शराब को ले जाकर बाजार अतरिया में मास्टर माइंड मुकेश विश्वकर्मा उर्फ मास स्वयं एवं कुकुरमुड़ा में कृष्णपाल के माध्यम से बिक्री करते थे। बिक्री के रकम को आपस में बांट लेते थे। प्रकरण में आरोपियों द्वारा नाबालिक बालक से शराब खरीदी करवाने एवं शराब तस्करी के अपराधिक कार्य में शामिल करने का कृत्य किये जाने से आरोपियों विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अतिरिक्त धारा 78 जेजेएक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। साथ ही देशी शराब दुकान के बिक्रीकर्ता सेल्समैन नीलकमल देशमुख पिता रोहित देशमुख निवासी जगन्नाथपुर सांकरा बालोद जो नाबालिक बालक को नियम विरूद्ध दुकान के कांउटर से शराब बिकी कर रहा था। उसके विरूद्ध भी धारा 77 जेजेएक्ट के अंतर्गत अपराध पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में घटना में प्रयुक्त जुपिटर स्कुटी वाहन, मोबाईल एवं 18 बल्क लीटर शराब सहित करीब 50000/रू. का मशरूका जप्त कर आरोपियों को गंभीर धाराओं में ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी योजना मुताबिक नाबालिक बालक को बहला फुसलाकर शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध करा रहे थे जिसे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में साइबर सेल व थाना खैरागढ़ द्वारा समय रहते आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली नाबालिक बालक का कांउसिलिंग की प्रक्रिया करायी जा रही है। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल केसीजी एवं थाना खैरागढ़ का सराहनीय भूमिका रही है।

आरोपियों के नाम

  1. मुकेश विश्वकर्मा उर्फ मास संतोष विषश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी बाजार अतरिया थाना खैरागढ़
  2. शिवम रजक पिता नरेश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी बरेठपारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़
  3. कृष्ण कुमार पाल पिता स्व. खम्मन पाल उम्र 53 वर्ष निवासी कुकरमुडा़ थाना खैरागढ़
  4. छोटु उर्फ गोल्डी सारथी पिता अशोक सारथी उम्र 32 वर्ष निवासी दाऊचौरा खैरागढ़ थाना खैरागढ़
  5. सेल्समेन- नीलकमल देशमुख पिता रोहित देशमुख उम्र 29 वर्ष निवासी जगन्नाथपुर सांकरा बालोद
Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page