नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ छेडख़ानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार प्रार्थिया ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे अपने घर में अकेली थी उसी समय कपिल वर्मा घर में जबरदस्ती घुस कर नाबालिग का हाथ पकडक़र खींचने लगा, बालिका के द्वारा मना करने पर थप्पड़ मारकर नाबालिक होते हुये भी उसे बेइज्जत करने की नियत से हाथ बांह को पकडक़र तथा सीने को छूकर उसके साथ छेडख़ानी करने लगा. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डे के निर्देश पर एसडीओपी लालचंद मोहले के द्वारा महिला संबंधित संवेदनशील मामला होने से जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके बाद आरोपी कपिल वर्मा पिता नरसिंग वर्मा उम्र 35 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 452, 323, 354, 509 तथा 08 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान, सउनि मुरली सिंह बघेल, आरक्षक दिलीप निषाद, विनोद पोर्ते एवं महिला आरक्षक झमित ठाकुर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.