नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

खैरागढ़ पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार बुधवार 1 जून को प्रार्थिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 3 अक्टूबर 2020 सेे 9 मई 2022 तक आरोपी मोहित वर्मा पिता परसादी वर्मा उम्र 21 वर्ष, राकेश सिन्हा पिता मनबोध सिन्हा उम्र 27 वर्ष तथा उमेश गंभीर पिता टिकम गंभीर उम्र 24 वर्ष सभी निवासी गातापार खुर्द तीनों युवकों ने उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण किया और अश्लिल फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थिया से 34 हजार रूपये वसुल लिये हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी संतोष सिंह व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ नीलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की. खोजबीन के दौरान 12 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को ढूंढकर निकाला गया जिसके बाद आरोपियों से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 376(2)(ढ), 376(3), 376(घ, क), 384, 506 तथा 4, 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ उनि प्रियंका पैकरा, सउनि बिरेन्द्र चंद्राकर, प्रआर गन्नू लाल साहू, आरक्षक संजय कौशिक, जयलाल भास्कर व महिला आरक्षक धनेश ठाकुर की अहम भूमिका रही.