नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नितेश कुमार गौतम व एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान में धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से काॅल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर 2 दिसंबर को नाबालिक पीड़िता को चंदनीडीह थाना टाटीबंध जिला रायपुर से आरोपी महेन्द्र देवांगन पिता पवन देवांगन उम्र 25 साल निवासी चंदनीडीह थाना टाटीबंध जिला रायपुर के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से मामले में धारा 87, 64 बीएनएस तथा 06 पाॅक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी महेन्द्र देवांगन को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीआर सिन्हा, आरक्षक विनोद पोर्ते, बलराम नेताम व महिला आरक्षक झमित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version