नये जिले केसीजी में ठेलकाडीह क्षेत्र के 20 गांवों को शामिल नहीं करने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में ग्राम पंचायत ठेलकाडीह सहित आसपास के लगभग 20 गांवों को शामिल नहीं करने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. बुधवार 1 जून को एसडीएम टीपी साहू को सौंपे ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी, जनपद सदस्य मंजू चतुर्वेदी व ग्राम सरंपच सहित ग्रामीणों ने बताया है कि हम केसीजी को नया जिला बनाये जाने का समर्थन करते हैं लेकिन ठेलकाडीह से राजनांदगांव की दूरी कम होने के कारण क्षेत्रवासी खैरागढ़ के बजाय राजनांदगांव जाना पसंद करते हैं. ठेलकाडीह से राजनांदगांव जिला मुख्यालय की दूरी महज 17 किमी है जबकि वर्तमान में नवीन प्रस्तावित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की दूरी 55 किमी है जिससे ग्रामीणों को खैरागढ़ पहुुंचने में अधिक दूरी तय करना पड़ेगा.

ठेलकाडीह 57 गांवों का केन्द्र है जिसमें खैरागढ़ ब्लॉक के 24 गांव तथा राजनांदगांव के 25 गांव तथा डोंगरगढ़ ब्लॉक के 8 गांव शामिल है. राजनांदगांव ब्लॉक के गांवों को ठेलकाडीह से विलोपित किये जाने पर ठेलकाडीह थाने का अस्तित्व अंधकारमय हो जायेगा. ठेलकाडीह में विद्युत कंपनी का केन्द्र है जहां कनिष्ठ अभियंता कार्यालय है जिसका मुख्य डिविजन राजनांदगांव में है. किसानों का कार्य सिंचाई पम्प, विद्युत कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन का कार्य राजनांदगांव से होता है. ठेलकाडीह कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में खैरागढ़ ब्लॉक का 12 गांव शामिल है शेष 28 गांव राजनांदगांव ब्लॉक में आता है. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग भी राजनांदगांव आता है.
इसके लिये ग्रामीणों को खैरागढ़ नहीं आना पड़ता. इसके साथ ही चिकित्सकीय सुविधा के लिये मरीजों को उपचार के लिये राजनांदगांव ही पास पड़ता है. यहां तक कि किसानों को 5 किमी के अंतराल में किसानी कार्य के लिये केसीसी सहित अन्य सुविधाएं मिल जाती है जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण खैरागढ़ पर निर्भर नहीं करते. राजनांदगांव में ही सभी सुविधाएं आसानी से मिलने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों ने ठेलकाडीह क्षेत्र के लगभग 20 गांवों को राजनांदगांव ब्लॉक में शामिल करने की मांग की है.