Advertisement
KCG

युवा दिवस पर विश्वविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका ने मारी बाजी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के ऑडियो-विजुअल प्रभाग में ‘विकसित भारत 2047’ पर आधारित वीडियो दिखाया गया एवम् एड्स के प्रति जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दिवाकर कश्यप के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. भाषण प्रतियोगिता में गायन की छात्रा प्रियंका जंघेल को प्रथम स्थान, अंग्रेजी की छात्रा सूर्यांजलि झा और कथक की छात्रा ऋषिका माधवी शर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी तरह, गायन की छात्रा प्रियंका कड़ती को प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो डॉ.नमन दत्त, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.लिकेश्वर वर्मा, लाइब्रेरी से डॉ.जे मोहन आदि उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका असिस्टेंट प्रोफेसर (वोकल) डॉ.जगदेव नेताम और ओम प्रकाश बागड़कर ने निभाई.युवा उत्सव की तैयारी जारीउल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की तैयारियां जारी हैं. गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से विकासखंड स्तर से लेकर जोनल और राष्ट्रीय स्तर तक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रहती है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय के थिएटर, संगीत, पेंटिंग, डांस, स्कल्पचर, क्रॉफ्ट एंड डिजाईन, लोक संगीत आदि तमाम विभागों के विद्यार्थी अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page