नशे के विरुद्ध जिला युवा कांग्रेस ने शुरू किया अभियान, कहा- “नौकरी दो नशा नहीं”

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान नौकरी दो नशा नहीं के अंतर्गत जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने इस अभियान को आगे बढ़ते हुये पोस्टर लांच किया है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालकर केंद्र सरकार द्वारा किये हुये वायदे अनुसार रोजगार दिलाना है। केंद्र सरकार ड्रग्स के नशे पर लगाम लगाने की दिशा में नाकामयाब रही है। देश के युवा नशे के गिरफ्त में आकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं साथ ही जब से प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार आयी है तब से जिले में भी नशे का व्यापार चरम पर है। जिले के 90% से भी अधिक ग्रामों में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। अवैध शराब के कारोबारियों के गुंडागर्दी से क्षेत्र के युवा एवं महिलाएं त्रस्त है।

शराब कोचियो के द्वारा अपना व्यापार चलाने के लिये छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है 12 से 15 साल के बच्चों के हाथों में शराब की बोतल पकड़वाकर व्यापार चलाया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चे भी शराब का नशा कर रहे है और चाकू पकड़कर घूमना इनके लिये आम बात हो गई है। युवा कांग्रेस ने कहा है कि अगर इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो भविष्य में यह छोटे-छोटे बच्चे किसी बड़ी घटना या वारदात को अंजाम दे सकते है इसलिए समय रहते इस दिशा में पहल करना आवश्यक है।

युवा कांग्रेस जिले के सभी गाँवों में सर्वे कर अवैध कारोंबारियों की एक सूची बनाकर नामजद शिकायत करने की तैयारी में है। ज्ञात हो कि गांव में निवासरत महिला समूह की महिलाएं भी इस अवैध कारोबार से त्रस्त हो चुकी है और महिला समूह की महिलाओं के द्वारा भी युवा कांग्रेस के इस अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया जा रहा है।

Exit mobile version