नवोदय तैयारी कर रहे बच्चों का लिया गया प्री टेस्ट
प्री टेस्ट में 400 बच्चे शामिल हुए
सत्यमेव न्यूज़/गंडईपंडरिया. नवोदय प्री टेस्ट परीक्षा काफ आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंडरवानी में बीते रविवार को हुआ. जिसमें तीन जिले केसीजी , कबीरधाम एवं बेमेतरा के विद्यार्थी शामिल हुए. जवाहर नवोदय विद्यालय प्री टेस्ट परीक्षा का आयोजन रामदत्त साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला ईरीमकसा के मार्गदर्शन से छुईखदान ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंडरवानी में रखा गया. आयोजन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंडरवानी के अंतर्गत संकुल समन्वयक आर. बी. साहू , संकुल समन्वयक मुकेश कश्यप के साथ ही साथ आसपास के पालकों और शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा. बच्चों में इस परीक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला. मुख्य रूप से इस परीक्षा में सहयोग के रूप में लोकेश कुमार साहू, डोगेंद्र कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, देवराम साहू, भागचंद साहू, देवानंद सोनी, टागेश्वर साहू, बिशेश्वर साहू, महेंद्र कुमार साहू, दौलत सिदार, रामगोपाल चिरामे, पीलालाल साहू , गंगाधर साहू एवं अन्य शिक्षकों के साथ पेंडरवानी के पालक घनाराम धुर्वे, किसुन साहू, शेषु साहू, इंदल राम साहू, गोपाल साहू , खुमेश बंजारी, रेवा राम एवं अन्य पालकों का भरपूर सहयोग रहा. अंत में बच्चों को परीक्षा परिणाम के साथ आगामी परीक्षा के लिए रामदत्त साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला ईरीमकसा, देवाराम साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चोरभट्ठी विकास खंड साजा जिला बेमेतरा, डोगेंद्र वर्मा प्रधानपाठक पिपरिया विकास खंड साजा जिला बेमेतरा, मुकेश वर्मा शासकीय प्राथमिक शाला चोरभट्ठी विकास खंड साजा जिला बेमेतरा के द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया और जो बच्चे परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित किए उसको संकुल समन्वयक पेंडरवानी आर. बी.साहू एवं संकुल समन्वयक लिमो मुकेश कश्यप के हाथों सम्मानित किया गया. इस आयोजन में पेंडरवानी के पालकों का सहयोग प्रशंसनीय रहा.
भैया जी कभी ksm deori school में जाकर सुरेश चौरे से मिलिए जिन्होंने रिकॉर्ड स्तर पर सिलेक्शन दिया है