नवीन महाविद्यालय अतरिया में नई शिक्षा नीति के तहत हुआ दीक्षारंभ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अवधारणाओं से कराया गया अवगत
सत्यमेव न्यूज़ बाज़ार अतरिया. शासकीय नवीन महाविद्यालय बाजार अतरिया में प्रवेश उत्सव मनाया गया जहां नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सुमित्रा ईश्वरी पाल उपस्थित थे जिन्होंने सभी नव प्रवेशी छात्रों को अच्छे से पढ़ाई कर अपना मुकाम हासिल करने की बात कही और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। व्याख्याता प्रदीप साहू ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया और बताया कि 6-6 माह में सेमेस्टर में एग्जाम होगा जिसमें कितना प्रैक्टिकल और थ्योरी का अंक होगा और किस तरह से पढ़ाई करना है वहीं लगातार 70 से 80 प्रतिशत तक कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है। इस दौरान विद्यार्थियों को बिना संकोच के सवाल जवाब करने प्रेरित किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता प्रदीप साहू, डॉ.गजेंद्र साहू, डॉ.स्मृति कन्नौजे व टिकेंद्र कुमार वर्मा सहित नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।