Advertisement
पॉलिटिक्स

नवीन जिला निर्माण के बाद छुईखदान में हुई कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक

प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हुई चर्चा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवगठित जिला केसीजी में जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक छुईखदान स्थित मंगलभवन में आयोजित की गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के नेतृत्व में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा एवं डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल की उपस्थिति में जिला कांग्रेस की प्रथम मासिक बैठक आहूत की गई. बैठक को संबोधित करते हुये जिला ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी द्वारा बूथ कमेटी के रिक्त पदों पर पुनर्गठन एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया गया साथ ही महंगाई के विषय में भी केंद्र सरकार की विफलता को आम जनमानस तक पहुंचाने की अपील की गई वहीं जिला अध्यक्ष श्री कोठारी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिशन 2023 की तैयारियों में जुटने का आव्हान भी किया.

डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने राहुल गाँधी द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. इसके पश्चात खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ आने वाले 2023 के चुनाव में अपने-अपने बूथ में पूरे दमखम से कार्य करने की अपील की. जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया ने बूथ कमेटी के रिक्त पदों के पुनर्गठन पर विस्तार से चर्चा की और कंाग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने संकल्पित किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुये आने वाले चुनाव में कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कही.

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से राजनांदगांव जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष पदम कोठारी, जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष नवाज खान, विधायक यशोदा वर्मा, विधायक भुनेश्वर बघेल, धनेश पाटिला, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जांघेल, लाल तारकेश्वर साह खुसरो, नीलांबर वर्मा, मिहिर झा, नीलेद्र शर्मा, सुनील कांत पांडे, भीखम छाजेड़, ओम प्रकाश झा, निर्मला विजय वर्मा, ममता राजेश पाल, लीला प्रकाश मंडावी, नीना विनोद ताम्रकार, गुलशन तिवारी, कामदेव जंघेल, दशमत उत्तम जंघेल, आकाशदीप सिंह, रामकुमार पटेल, रमेश साहू, संजू सिंह चंदेल, मुरली वर्मा, ललित महोबिया, पार्तिका संजय महोबिया, चेतन देवांगन, सज् जाक खान, वासुदेव पुलस्य, राजपाल लोधी, विनोद ताम्रकार, रुकमणी देवांगन, विजय वर्मा, राजेश पाल, रेणुका हिरवानी, योगेश जंघेल, प्रकाश महोबिया, शैलेंद्र तिवारी, नीरज महोबिया, दिलीप महोबिया, साल्हेवारा से मोहित रजक, देवलाल पुलत्स्य, अनुराग, नरेन्द्र मिश्रा, राधा मोहन वैष्णव, गंगू मेरावी, रोहित पुलत्स्य, शेरसिंह मरावी सहित जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page