नवीन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया उपभोक्ता दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में मंगलवार को प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन एवं वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में उपभोक्ता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वाणिज्य विभाग अध्यक्ष रोहित लाल देवांगन ने उपभोक्ता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक प्रध्यापक हिंदी डॉ.मेधाविनी तुरे ने उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बच्चों को जागरूक रहने संबोधित किया। सहायक प्राध्यापक ज्योति साहू ने विद्यार्थियों को एक उपभोक्ता के रूप में प्राप्त अधिकारों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि यदि किसी प्रकार की समस्या बाजार में उत्पन्न हो तो वे उसकी शिकायत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में बनाए गए फोरम में किस प्रकार से कर सकते हैं इस संबंध में जानकारी दी गई। इसके पश्चात बीकॉम की छात्रा साक्षी देवांगन व दीक्षा चंदेल ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में नवीन कन्या महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापकगण एवं बीए, बीएससी तथा बीकॉम की समस्त छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति साहू ने किया।

Exit mobile version