https://youtu.be/pIc-jG88XT0″अयोध्या के राजा राम जल्दी आओ ना” भक्ति गीत बटोर रही सुर्खियां

खैरागढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक संभव लुनिया ने गाया है गीत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भजन को जमकर मिल रही सराहना
गीतकार वैभव के शब्दों को रावना ने दिया है संगीत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ को संगीत की नगरी ऐसे ही नहीं कहा जाता हैं. कई प्रतिभाओं की शरण स्थली खैरागढ़ अब राम लला के स्वागत सत्कार को लेकर आतुर है. इसी आतुरता को आवाज दी है संगीत नगरी खैरागढ़ के प्रतिष्ठित युवा भजन गायक संभव लुनिया ने. दरअसल संभव की मखमली आवाज में गाया हुआ भजन भक्ति गीत “अयोध्या के राजा राम जल्दी आओ ना” इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सुर्खियां बटोर रहा है. 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में राम लला के विराजित होने को लेकर राम भक्त अलग-अलग तरह से अपनी भक्ति भावना का इजहार कर रहे हैं.
राम भक्तों की आतुरता को मिला नया आगाज
गायक संभव ने अपने सुमधुर गीत में श्रद्धालुओं की आतुर मनोभावनाओं को बड़ी खूबसूरती से पिरोया है. जीत के बोल संभव के अनुज उभरते हुए युवा गीतकार वैभव लुनिया ने लिखा है. वैभव के बोल और संभव की मखमली आवाज को संगीतकार छोटू सिंह रावना ने मधुर संगीत से बखूबी पिरोया हैं. यह गीत श्री राम की भक्ति की प्रेरणा से ओत-प्रोत है जिसे खास तौर पर यूट्यूब में काफी हिट्स मिल रहे हैं.
बस्तर के नारायणपुर और खैरागढ़ में हुई है भजन की शूटिंग
बस्तर के नारायणपुर और खैरागढ़ के मनोरम प्राकृतिक वातावरण में फिल्माया गया यह भजन गीत राम भक्तों को हर्षित कर उनके दिल को छू रहा है और लोग इस गीत को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.