सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान छग के प्रमुख सचिव के द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़े सबसे बड़े नवाचारी शिक्षक समूह नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत की टीम छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय आफलाईन राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक समिट 2022 डाईट रायपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के नवाचारी शिक्षक छग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला के हाथों सम्मानित हुये. साथ ही प्रदेश से 146 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
खैरागढ़ से श्रीमती सुनीता ठाकुर व श्रीमती विभा पाटकर तथा छुईखदान से कुंभलाल को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ.आलोक शुक्ला प्रमुख शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन, डॉ.एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर, एलके वर्मा प्राचार्य डाईट रायपुर, सुश्री नीलम अरोरा सहायक प्राध्यापक एससीईआरटी, आशीष गौतम राज् य पेडागाजी समन्वयक समग्र शिक्षा रायपुर, डॉ.जैन डाईट रायपुर, श्रीमती ज्योति वैध डाईट रायपुर उपस्थित थे. उक्त जानकारी समूह की संयोजक तथा राज्य एडमिन श्रीमती सुनीता ठाकुर ने दी. आयोजन की सराहना करते हुये खैरागढ़ डीईओ श्री राव, बीईओ महेश भुआर्य व बीआरसी सुजीत चौहान ने विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है.