Advertisement
Uncategorized

नवागांव, मदराकुही और पांडुका को पक्की सड़क से जोड़ने की पहल हुई तेज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पंचायत क्षेत्र जालबांधा में लंबे समय से लंबित सड़क समस्याओं के समाधान की दिशा में अब ठोस पहल नजर आने लगी है। ग्राम नवागांव तक पक्की सड़क निर्माण तथा ग्राम मदराकुही से पांडुका तक सड़क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्राक्कलन तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह द्वारा इन दोनों मार्गों के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने कलेक्टर से भेंट कर ग्रामीणों को सड़क अभाव के कारण होने वाली गंभीर समस्याओं विशेषकर आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और आपात स्थितियों से अवगत कराया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब पीएमजीएसवाई विभाग ने कार्यवाही तेज करते हुए सोमवार को एसडीओ के साथ प्रस्तावित मार्गों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिपं सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह व्यक्तिगत रूप से मौके पर मौजूद रहीं और अधिकारियों को जमीनी परिस्थिति से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को वर्षों से अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कृष्ण कुमार वर्मा, नित्य शरण सिंह, ग्राम सरपंच, पंचगण, पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद शताक्षी ने ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की तथा भरोसा दिलाया कि सड़क निर्माण को लेकर हर स्तर पर निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ग्राम दपका की सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी है जिसके पुनर्निर्माण के लिए भी प्रशासन से औपचारिक मांग की गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की दिशा में उठाए गए इन कदमों का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि वर्षों पुराने समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान होगा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page