नवागांव कला में जिला अस्पताल बनाने सरपंच ने मुख्यमंत्री से की मांग

अन्य विकास कार्यों के लिये भी सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के 31वें जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का उद्घाटन करने खैरागढ़ पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्राम पंचायत मुतेड़ा सरपंच यतीश साहू के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्रित ग्राम नवागांव कला के शासकीय जमीन में जिला अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालय निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन मेें यतीश साहू ने बताया है कि ग्राम नवागांव कला की दूरी जिला कार्यालय खैरागढ़ से महज 6 किलोमीटर है साथ ही लगभग 13 एकड़ शासकीय जमीन नवागांव में मॉजूद है जहां विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निर्माण किया जा सकता है. नवागांव कला में जिला अस्पताल खुल जाने से पर्याप्त जगह के साथ ही खाली पड़ी जमीन का सदुपयोग हो जायेगा. नवागांव से दुर्ग की दूरी 50 किलोमीटर है वहीं राजनादगांव 45 किलोमीटर तथा साल्हेवारा लगभग 60 किलोमीटर है वहीं उपजेल सलोनी से नवागांव की दूरी 5 किलोमीटर है. सरपंच श्री साहू ने अन्य विकास कार्यों की भी मांग रखी. इस दौरान उपसरपंच धनेश वर्मा, बिशेसर वर्मा, तीरथ वर्मा, मनसुख वर्मा व होरीलाल वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Exit mobile version