नवागांव कला में छात्रों ने मनाया जल दिवस

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. प्रा.शाला नवागांव कला में जल दिवस मनाया गया. प्रधान पाठिका सुनीता ठाकुर ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति अपने सरोकारों, अपने कर्तव्यों को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया. इस अभियान में साथी शिक्षिका नैना वर्मा, गंगा यादव, ललिता यादव, अमरीका वर्मा, यशेश्वरी वर्मा एवं पूर्व छात्रा उपस्थित रहे. विश्व जल दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव कला में जल संरक्षण की शपथ ली गई और जल स्रोतों की साफ सफाई पर काम किया गया. इसके साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न पोस्टरों के द्वारा जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए रैली निकाली गई. बच्चों ने रंग बिरंगे बहुत सुंदर-सुंदर चित्रों द्वारा लोगों को जल की बचत के लिये और जल स्रोतों की स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. घटते घटते भू-जल स्तर के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी. इस अवसर पर, लोगों को मीठे जल के महत्व और टिकाऊ जल प्रबंधन तकनीकों की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई.
हर साल संयुक्त राष्ट्र विश्व जल दिवस की थीम निर्धारित करता है और इस साल की थीम ‘शांति के लिये जल है. बढ़तीं और बेमौसम बारिश, सूखा और लू जैसी बढ़ती जलवायु परिवर्तन की घटनाओं का दुनिया के कई हिस्सों में बच्चों और उनके परिवारों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है. जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन का प्रभाव बढ़ रहा है और जनसंख्या बढ़ रही हैं. हमारे सबसे कीमती संसाधन, पानी की सुरक्षा और संरक्षण के लिए देशों के भीतर और बीच में एकजुट होने की तत्काल आवश्यकता है.