
युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्राम पंचायत मुतेड़ा के आश्रित ग्राम नवागांवकला में आयोजित पारंपरिक मंडई इस वर्ष खास राजनीतिक और सामाजिक संदेश के साथ संपन्न हुई। मंडई के मंच से जहां एक ओर लोकसंस्कृति परंपरा और ग्रामीण एकता की झलक देखने को मिली वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का मजबूत जनाधार और युवाओं का बढ़ता भरोसा भी खुलकर सामने आया। कार्यक्रम के दौरान गांव के 24 युवाओं ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिससे पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल और उत्साह का माहौल बन गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा ने की। वहीं जनपद पंचायत सभापति कोमल वर्मा तथा मंडल भाजपा अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। मंडई स्थल पर ग्रामीणों ने अतिथियों का पारंपरिक गाजे बाजे फूल मालाओं और आत्मीय स्वागत के साथ अभिनंदन किया। अपने संबोधन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि मंडई जैसे पारंपरिक आयोजन समाज को जोड़ने संस्कृति को सहेजने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गांव, गरीब किसान और युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी रहने वाली पार्टी है। यही कारण है कि आज गांवों में युवाओं का भरोसा लगातार भाजपा की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नवागांवकला में लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए मेन रोड से बस्ती तक पक्की सड़क निर्माण हेतु डामरीकरण का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाएगा। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित पानी टंकी का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कराकर गांव को पेयजल की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान गांव के बुजुर्गों सामाजिक रूप से सक्रिय नागरिकों तथा प्रभातफेरी में योगदान देने वाले ग्रामीणों का सम्मान किया गया। भाजपा में शामिल हुए युवाओं का गमछा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया जिससे गांव में उत्साह, उमंग और सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, रंजीत रजक, गणेषु वर्मा, गीतांजलि देवांगन, परदेश यादव, विकास निर्मलकर, संतोष वर्मा, शिवकुमार निर्मलकर, पूरण सिंह जंघेल, संतराम वर्मा, मकरम वर्मा, तीरथ वर्मा, कमलेश रजक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मंडई आयोजन ने न केवल सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखा बल्कि ग्रामीण राजनीति में भाजपा की बढ़ती पकड़ और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को भी स्पष्ट रूप से रेखांकित किया।