डॉ.पद्मा साहू को मिलेगा राज्य स्तरीय राज्यपाल शिक्षक सम्मान

सत्यमेव न्यूज आकाश तिवारी खैरागढ़। नवाचारी व छात्रों के अध्यापन को लेकर समर्पित शिक्षिका डॉ.पद्मा साहू को राज्य स्तर पर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा शिक्षक सम्मान मिलेगा। ज्ञात हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर के दरबार हाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने 2025–26 के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान के लिये प्रदेश भर के चयनित शिक्षकों की सूची जारी की। सूची में खैरागढ़ विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला संडी की प्रधान पाठक डॉ.पद्मा साहू का नाम शामिल है। डॉ.पदमा साहू वर्ष 2005 से शिक्षकीय सेवा में रत हैं और वे न केवल शैक्षिक कार्य में समर्पण और नवाचार के लिए जानी जाती हैं बल्कि साहित्यिक क्षेत्र में भी उनकी अपनी एक पहचान बना चुकी हैं। उनकी बाल कविताएँ, कहानियाँ और व्याकरण संबंधी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने एससीईआरटी की शैक्षिक पुस्तकों के लिए भी योगदान दिया है। विद्यालय में बच्चों को खेल-खेल में सीखाने नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और विभिन्न सहगामी गतिविधियों से जोड़े रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके नवाचारों से छात्र पठन, लेखन और मौखिक अभिव्यक्ति में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ.पद्मा साहू को पूर्व में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान सहित कई साहित्यिक व सामाजिक सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत, संकुल समन्वयक प्रयाग सिंह, शिक्षिकाओं और साहित्यकारों ने बधाइयाँ दी हैं। डॉ.पद्मा साहू ने इस सम्मान का श्रेय अपने शाला परिवार, शिक्षा विभाग और विद्यार्थियों को देते हुए आभार व्यक्त किया। वे अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता घम्मन साहू की धर्मपत्नी हैं। यह उपलब्धि
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए गौरव का विषय है।