Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

नवरात्रि पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

शांतिपूर्वक नवरात्रि पर्व मनाने नागरिकों से की गई अपील

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवरात्रि पर्व के दौरान नगर सहित अंचल में शांति व्यवस्था बनाये रखने गुरूवार 22 सितम्बर को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. शाम 6 बजे आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, एसडीओपी दिनेश सिन्हा, तहसीलदार प्रीतम साहू, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, थाना प्रभारी निलेश पांडेय, पार्षद विनय देवांगन, नपा एल्डरमैन मनराखन देवांगन उपस्थित थे. बैठक में नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि यह पूरे नगर का उत्सव है, शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ सभी समिति के सदस्य मिलकर मां दुर्गा का उत्सव और दशहरा मनाये. ऐसे धार्मिक आयोजनों में हमारा सहयोग हमेशा मिलेगा.

एसडीओपी दिनेश सिन्हा ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के साथ ही दुर्गा पंडालों में बेहतर विद्युत व्यवस्था करने की अपील की ताकि कोई भी व्यक्ति करंट का शिकार ना हो. उन्होंने शासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिये तय किये मानक पर ही साउंड बजाने की बात कही. ज्यादातर घर में पढऩे वाले बच्चे और छोटे-छोटे बच्चे है इसलिये सभी समिति प्रमुखों को शासन द्वारा निर्धारित समय रात 10 बजे तक आयोजन संपन्न करने कहा. रास गरबा को लेकर उन्होंने बताया कि एसडीएम ऑफिस, बख्शी स्कूल, जिला सहकारी बैंक के पीछे व एसडीओपी ऑफिस के पास पार्किंग व्यवस्था बनायी जायेगी ताकि किसी को आवागमन में परेशानी ना हो. जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने कहा कि नगर में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की परंपरा रही है और इसी तरह हमें मिलकर धार्मिक सद्भाव के साथ नवरात्रि व दशहरा पर्व मनाना है.

थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने कहा कि 9 दिन कठिन उपवास रखकर दर्शन करने सब मां दुर्गा के पंडाल पहुंचते है, शराबी लोग वहां तक ना पहुंचे इसके लिये सभी समिति सदस्य ध्यान रखे. उन्होंने गोली कांड की घटना पर कहा कि ऐसी घटनाये ना हो और आप लोग असामाजिक तत्वों से बचने की कोशिश करें. कही भी कुछ गलत होने पर पुलिस प्रशासन को जानकारी देते हुये छेडख़ानी, पॉकेटमारी से लोगों की सुरक्षा करने और पुलिस को जानकारी देने व सावधानी बरतने की बात कही. नपा एल्डरमैन मनराखन देवांगन ने शहर के प्रमुख मार्गो सहित भीड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के लिये कड़ी पुलिस व्यवस्था करने की मांग की और पर्व के दौरान कुछ भी गलत करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही.

भाजपा नेता महेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि डीजे 80 डेसिबल से तो स्टार्ट होता है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वो शासन द्वारा तय मानक के हिसाब से अवैध है. पूर्व पार्षद सोनू ढीमर ने बताया कि गणेश उत्सव में विसर्जन के दौरान किसी के घर की सीढ़ी तो कही एसीपी तोड़ा गया जिस पर कार्यवाही होनी चाहिये थी इस पर एसडीओपी श्री सिन्हा व थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने आगामी दुर्गा विसर्जन में ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने और उक्त डीजे व अन्य वाहन को जप्त करने की बात कही. इस दौरान उपस्थितजनों ने बताया कि नगर के कुल 17 प्रमुख स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस अवसर पर पत्रकार मो.याहिया नियाज़ी, भाजपा नेता महेश गिरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद सुबोध पांडेय, सोनू ढीमर, समाजसेवी शरद जैन, समीर कुरैशी, दिनेश गुप्ता, महेंद्र बैद, नीरज खत्री, मनोहर सेन, अंकित सिंह व संजय यदु सहित बड़ी संख्या में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page