Advertisement
Uncategorized

नवरचना प्राइड स्कूल में श्रद्धा और उल्लास के साथ मना बसंत पंचमी पर्व

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नवरचना प्राइड स्कूल खैरागढ़ में ज्ञान कला और संस्कृति के प्रतीक पर्व बसंत पंचमी को पूरे उत्साह आस्था और पारंपरिक विधि विधान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना से हुई जिसमें विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। पूजन उपरांत विद्यार्थियों को ऋतु चक्र के महत्व बसंत ऋतु के आगमन और प्रकृति से उसके गहरे संबंधों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य एवं समाजसेवी सुश्री शिल्पी विश्वास ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बसंत ऋतु नवचेतना सृजन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है जो जीवन को नई दिशा देती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बसंत ऋतु पर आधारित मनमोहक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति देकर समूचे वातावरण को आनंदमय बना दिया। बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया। पूजन के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। बसंत उत्सव समारोह में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे। पूरा विद्यालय परिसर बसंती रंग श्रद्धा और उल्लास से सराबोर नजर आया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page