नवपदस्थ कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, शिकायतों के निराकरण के दिये निर्देश

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीण जनों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए. कलेक्टर वर्मा ने जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के समक्ष आज जनदर्शन में आम लोगो ने पीएम आवास, राशन, राशि भुगतान सहित अन्य आवेदन प्रस्तुत किए. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का गंभीरता से लेने एवं समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से आम जन अब सप्ताह में चार दिन मिल सकेंगे. कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार उन्होंने सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरूवार को मिलने के लिए दिन निर्धारित किए हैं. इस दौरान आम जन दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कलेक्टर से मुलाकात कर सकेंगे.

Exit mobile version