सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. निवर्तमान कलेक्टर वर्मा ने नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि चंद्रकांत वर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी हैं. इसके पूर्व वे प्रबंध संचालक छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. माटीकला बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के रूप में पर पदस्थ थे. इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रकंत वर्मा के माता पिता सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. कलेक्टर ने पत्रकारों से भेंट कर जाने समस्याएंपहले दिन पदभार ग्रहण करने के बाद
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिले के प्रमुख पत्रकारों से भेंट की
भेंट वार्ता के दौरान कलेक्टर ने जिले के पत्रकारों से न केवल जिले की समस्याओं को जानने का प्रयास किया बल्कि जिले में विकास की संभावनाओं पर भी सारगर्भित चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों ने केसीजी के समुचित विकास को लेकर संभावनाओं एवं समस्याओं पर अपनी जानकारी कलेक्टर श्री वर्मा को दी. इस दौरान सर्व पत्रकार संघ के संरक्षकगण चैतेंद्र तिवारी, अनुराग शाँति तुरे, खिलेन्द्र नामदेव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं पत्रकार उमेश्वर वर्मा, मनोहर सेन एवं साथी मौजूद थे.