नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संभाली जिले की कमान

आते ही ली पत्र वार्ता और कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिला कार्यालय में सोमवार को पदभार ग्रहण किया। श्री चन्द्रवाल का जिला कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। नवपदस्थ कलेक्टर श्री चन्द्रवाल 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और इसके पूर्व वे कलेक्टर जिला बालोद के पद पर पदस्थ रहे। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थ कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जिले के अधिकारियों का संक्षिप्त परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान एडीएम सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार खैरागढ़ आशीष देवहारि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रवार्ता लेकर कार्य योजना पर की चर्चा
श्री चन्द्रवाल ने पदभार ग्रहण के ठीक बाद प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार प्रतिनिधियों से मुखातिब हुये। इस दौरान उन्होंने जिले की विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की और अपनी कार्य योजना पर चर्चा करते हुए पत्रकारों से जिले की विकास के लिये सुझाव मांगे और वर्तमान समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। वार्ता में जिला मुख्यालय खैरागढ़ में ट्रैफिक, ट्रैफिक दबाव के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं, सिविल अस्पताल में अव्यवस्था, बायपास में पुल निर्माण, अवैध शराब की बिक्री, नगर पालिका खैरागढ़ की अपूर्ण जल आवर्धन योजना, जिले में आरटीओ एवं रोजगार कार्यालय की स्थापना, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई तथा जिले में पर्यटन सहित खनिज संसाधनों की संभावनाओं को लेकर कलेक्टर ने पत्रकारों से मिले अन्य सुझाव सहित जिले की वर्तमान समस्या व संभावनाओं को लेकर कहा कि सभी के सहयोग से जिले की विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे।
कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण
नवपदस्थ कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जिला कार्यालय के विभिन्न कक्षों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों को जिला कार्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा निर्धारित समय अवधि में अपने कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करने के निर्देश दिये। इस दौरान एडीएम सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू एवं डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जिला कार्यालय में स्थित कलेक्टर न्यायालय, नजूल कक्ष, स्वान कक्ष, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कक्ष एवं न्यायालय, नजारत कक्ष, आवक-जावक कक्ष, वित्त शाखा, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागीय कक्षों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने खनिज शाखा, आदिवासी विकास विभाग आदि का निरीक्षण कर उनके विभागों के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने जनसम्पर्क विभाग, योजना एवं सांख्यिकी शाखा, आबकारी विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने निर्वाचन शाखा सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।