सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ब्लॉक के ग्राम पंचायत एटीकसा के आश्रित ग्राम पिरचाटोला में नल जल योजना में ठेकेदार की मनमानी के चलते पानी टंकी का काम अधूरा पड़ा हुआ है साथ ही प्राथमिक शाला पिरचाटोला में कोई भी शिक्षक पदस्थ नही है जिसकी शिकायत लेकर ग्राम की परेशान महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि ग्राम पिरचाटोला में नलजल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण नही हुआ है उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। पानी टंकी निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामवासी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को बार-बार कार्य चालू कराने के लिये बोल रहें है। इस विषय से ठेकेदार को कई बार अवगत कराया गया है।मामले को लेकर उल्टा ठेकेदार धमकियां देते है कि मैं अपने हिसाब से काम करूंगा लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। इस दौरान चित्ररेखा जोशी, पंच सुनीता जंघेल, पंच रेखा बाई, पंच गौतर बाई, अमरबती वर्मा, बेदी यादव, फेरछा, सोनूबती, निर्मला वर्मा, सुशीला माडले, राजकुमारी, बेला वर्मा, सुहादा वर्मा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।