अचल संपत्ति के क्रय विक्रय की रजिस्ट्री के लिये नये नियम का विरोध
जिले में 18 सितंबर से तीन दिन हड़ताल से ठप होगी रजिस्ट्री और स्टांप की बिक्री
पेपरलेस रजिस्ट्री से बेरोजगार हो जायेंगे दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेता
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. अचल संपत्ति के क्रय विक्रय के पंजीयन के लिए लाए जा रहे नए नियमों के खिलाफ दस्तावेज लेखकों एवं स्टांप विक्रेताओं के बेरोजगार होने की आशंका के विरोध में दस्तावेज लेखको और स्टाप विक्रेताओं ने 18 सिंतबर से तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल के चलते जिला मुख्यालय में तीन दिन जमीन की खरीदी बिक्री प्रभावित होगी क्योंकि संबंधित दस्तावेज नही लिखा पाएगें। स्टांप भी नही मिलेगा। संघ ने हड़ताल की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन मे दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता संघ खैरागढ़ के सत्यनारायण सिंह, सुरज देशमुख, ईश्वर वर्मा, गिरधारीलाल वर्मा, सुनील कुमार सिंह, भूपेन्द्र गंगबोइर, चंद्रप्रकाश सारथी, मनीष वर्मा, सुनील यादव, श्रीराम यादव, महेन्द्र कुमार वर्मा,महेश वर्मा,अजय श्रीवास्तव, भोजराज उइके आदि ने बताया कि सभी पंजीयक कार्यालय मे विगत कई वर्षों से दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता का कार्य कर अपने परिवार का भरणपोषण करते आ रहे है। संघ ने कहा कि आगामी दिनों मे ऐप विशेष के माध्यम से शासन द्वारा पेपर लेस, फेस लेस रजिस्ट्री कराने की तैयारी की जा रही है जिससे घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी रजिस्ट्री करा सकेगा। जिसके कारण व्यक्ति को किसी भी दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता के पास जाने की जरूरत नही होगी। इस नई ऐप माध्यम योजना लागू होने से दस्तावेज लेखक और स्टापं विक्रेता पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएगें । परिवार के भरणपोषण का जरिया खत्म हो जाएगा। योजना के विरोध मे संघ द्वारा 18,19 और 20 सितंबर तक तीन दिवसीय हड़ताल कर शासन का ध्यान आकृष्ठ कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके चलते शहर में इन तीन दिनों में हड़ताल के चलते किसी प्रकार की रजिस्ट्री सहित स्टांप विक्रय कार्य पूर्णत ठप्प रहेगा। संघ ने इसकी सूचना विधिवत रूप से प्रशासन को दिये है तीन दिन हड़ताल में होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।