नये जिले को नई सौगात, अब ई-रिक्शा से होगा खैरागढ़ में कचरा संग्रहण
खैरागढ़ पालिका को शासन से मिली 10 ई-रिक्शा की सौगात
कलेक्टर, पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने किया रवाना
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये जिले को शासन से नई सौगात मिली है, खैरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अब कचरा संग्रहण के लिये गली-मोहल्लों में ई-रिक्शा घूमेगा. नगर के 20 वार्डों में कचरा संग्रहण के लिये छग शासन से 10 ई-रिक्शा की सौगात मिली है. सोमवार की दोपहर पालिका को प्राप्त ई-रिक्शा को कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान सहित पालिका के जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ज्ञात हो कि शासन से 15वें वित्त मद से 10 ई-रिक्शा की खरीदी की गई है, 2 लाख 10 हजार रूपये मूल्य का एक ई-रिक्शा (बैटरी चलित) खरीदा गया है. कुल 10 ई-रिक्शा खरीदने 21 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है.
पालिका अध्यक्ष के साथ कलेक्टर ने की ई-रिक्शा की सवारी
पालिका को प्राप्त ई-रिक्शा के उद्घाटन के लिये पहुंचे कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने पहले कचरा संग्रहण करने वाली स्वच् छता दीदियों व भाईयों से देर तक बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया वहीं पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा के साथ कलेक्टर ने ई-रिक्शा की सवारी की व सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सीएमओ सूरज सिदार सहित पालिका के सभापति शत्रुहन धृतलहरे, दीपक देवांगन, पुरूषोत्तम वर्मा, सुमित टांडिया, दिलीप राजपूत सहित पालिका के प्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारियों ने भी ई-रिक्शा चलाकर कर्मियों का हौसला बढ़ाया. दूसरी ओर आयोजन के बाद स्वच् छता दीदियों ने ई-रिक्शा चलाकर कचरा संग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया है. बता दे कि सफाई कार्य के लिये ई-रिक्शा में दो अलग-अलग खाने तैयार किये गये हैं जहां गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित किया जायेगा.
दो सेंटर लीडर सहित 49 कर्मचारी है तैनात
नगर की सफाई व्यवस्था के साथ कचरा संग्रहण कार्य के लिये मणिकंचन केन्द्र टिकरापारा व मणिकंचन केन्द्र धरमपुरा पूर्व से संचालित है और यहां दो सेंटर लीडर सहित 49 कर्मचारी सफाई अभियान को सुगम बनाने तैनात हैं जिनमें 41 महिलाएं व 8 पुरूष शामिल हैं. पालिका के मिशन क्लीन सीटी प्रभारी टोडर सिंह ने बताया कि पूर्व में रिक्शा खींचकर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा था, अब ई-रिक्शा की सुलभता से कचरा संग्रहण का कार्य और बेहतर व सुगम हो पायेगा.