Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

जिला उद्घाटन समारोह के लिये फतेह मैदान को केसरिया, सफेद व और हरे रंग से सजाया जा रहा

मुख्यमंत्री, 4 कैबिनेट मंत्री सहित सांसद-विधायकों की मौजूदगी में होगा केसीजी का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे करोड़ों रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

213 हितग्राहियों को किया जायेगा शासकीय सामग्रियों का समारोहपूर्वक वितरण

नवीन जिला खैरागढ़ के कर्मठ किसानों का भी होगा फतेह मैदान में सम्मान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी 3 सितम्बर को प्रदेश के 31वें जिले के रूप में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अस्तित्व में आ जायेगा और नवीन जिले के शुभारंभ के लिये खैरागढ़ नगर में बड़ी शिद्दत से कार्यक्रम की तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. खास बात यह है कि नये जिले के उद्घाटन अवसर पर ऐतिहासिक फतेह मैदान में देशभक्ति का रंग देखने को मिलेगा, जिला उद्घाटन समारोह के लिये फतेह मैदान परिसर को हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में अर्थात केसरिया, सफेद व हरे रंग से सजाया जा रहा है. देशभक्ति के जस्बे के साथ खैरागढ़ जिला निर्माण के क्षणों को अविस्मरणीय बनाने प्रशासन अपनी तरह की अलग तैयारियों में जुटा हुआ है. शनिवार 3 सितम्बर को जब खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अस्तित्व में आयेगा तो इसके साक्षी बनने स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के 4 आला कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर व शिवकुमार डहरिया सहित सांसद संतोष पांडेय व जिले के सभी विधायकगण अपनी मौजूदगी देंगे. खासतौर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डॉ.रमन सिंह भी समारोह को सुशोभित करेंगे.

फतेह मैदान में 25 हजार की बैठक क्षमता वाला पंडाल हो रहा तैयार

जिला उद्घाटन समारोह के लिये लाखों रूपये की लागत से फतेह मैदान में 25 हजार की बैठक क्षमता वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है. ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर ने बताया कि जिला शुभारंभ अवसर के लिये फतेह मैदान में कुल 25 हजार नागरिकों के बैठक की व्यवस्था की जा रही है. आधुनिक तकनीक से सुसज् िजत वॉटर प्रुफ डोम के साथ ही इसके दायें और बांये ओर भी पंडाल बनाया जा रहा है वहीं बताया जा रहा है कि जिला उद्घाटन अवसर पर नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी.

3 अरब 64 करोड़ 56 लाख 27 हजार के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण व भूमिपूजन

नवीन जिला के शुभारंभ अवसर पर 3 अरब 64 करोड़ 56 लाख 27 हजार रूपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन समारोह भी संपन्न होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केसीजी में कुल 3 अरब 50 करोड़ 96 लाख 31 हजार की लागत के 82 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे वहीं 13 करोड़ 59 लाख 96 हजार की लागत के 13 निर्माण् कार्यों का लोकार्पण भी किया जायेगा साथ ही केसीजी के कुल 213 हितग्राहियों को 37 लाख 48 हजार रूपये की राशि का सामग्री वितरण भी किया जायेगा.

समारोह को यादगार बनाने विधायक व कांग्रेसी नेताओं सहित दोनों ओएसडी ने संभाला है मोर्चा

खैरागढ़ जिला निर्माण के स्वप्र के पूर्ण होने के बाद इसके यादगार तरीके से उद्घाटन के लिये प्रशासनिक तैयारियों के अलावा सत्ता पक्ष की भी पृथक तैयारी चल रही है. इन तैयारियों को मूर्त रूप देने विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा सहित जिले के कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है वहीं दूसरी ओर जिला निर्माण की घोषणा के साथ ही यहां विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में पदस्थ किये गये आईएएस डॉ.जगदीश सोनकर व आईपीएस अंकिता शर्मा अपने-अपने मोर्चे पर अपने प्रशासनिक अमले के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में पूरी लगनशीलता के साथ जुटे हुये हैं.

50 साल पहले हमारे पूर्वजों ने खैरागढ़ जिला निर्माण का स्वप्र देखा था जिसे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी ने साकार किया है, अब जब यह सपना पूरा हो रहा है नये जिले के शुभारंभ के लिये क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग समुदाय में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी इसे यादगार बनाने में जुटे हुये हैं.

यशोदा नीलाम्बर वर्मा, विधायक खैरागढ़

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page