Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

नया टिकरापारा में पानी की किल्लत, वार्ड वासियों ने नगर पालिका का किया घेराव

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.19 नया टिकरापारा गोकुल नगर में पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है। कई महीनों से नलों में पानी की आपूर्ति नहीं होने और नागरिकों की लगातार अनदेखी से त्रस्त वार्डवासी मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित नागरिकों ने नगर पालिका परिषद का घेराव किया और सीएमओ कार्यालय के सामने मटका फोड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका मुर्दाबाद, भाजपा सरकार होश में आओ, पानी दो या चूड़ी पहन लो जैसे नारे गूंजते रहे। नागरिकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें रोजाना पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कई बार तो नलों में पानी आता ही नहीं जिससे मोहल्ले की महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक परेशान रहते हैं।

स्थानीय महिला पार्वती ने बताया कि केवल पानी ही नहीं बल्कि विद्युत खंभों की लाइट खराब है और नालियों की सफाई भी लंबे समय से नहीं हुई है। वार्डवासियों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं से पूरा गोकुल नगर वार्ड वंचित है और जिम्मेदार अधिकारी समस्या के समाधान में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पानी आपूर्ति के लिए टंकी निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे। नागरिकों का कहना है कि अब सब्र का बांध टूट चुका है और आने वाले दिनों में विरोध और तेज होगा।

इस विरोध प्रदर्शन में मिशन संडे की टीम भी शामिल रही और वार्ड वासियों की समस्या को लेकर टीम ने अपना समर्थन दिया। टीम के संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा कि जनता पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रही है और जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं। उन्होंने बताया कि जमापारा वार्ड में भी इसी तरह की समस्या बनी हुई है। वार्ड के युवा कांग्रेस नेता संत निषाद ने इस दौरान तीखा विरोध प्रदर्शन किया जिसकी नगर में चर्चा रही। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में वार्डवासी और मिशन संडे के सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से दीपक देवांगन, रविंद्र गहरवार, सूर्यकांत यादव, अरुण भारद्वाज, पार्वती साहू, उल्फी वर्मा, कमल साहू, लेखन साहू, दुलारू वर्मा, अनीता यादव, ज्योति यादव, रामेश्वरी यादव, लक्ष्मी, पार्वती, राधा निषाद, हेमलता, सुमन यादव, महेश यादव, शेखर दास वैष्णव, राहुल बंजारे, भागीरथी, राजा लहरे, सुदर्शन ढीमर, सहित अन्य नागरिक शामिल रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page