नदी में मिली युवक की लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नदी में युवक की लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। अचानक लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी अनुसार गुरुवार को संगीत नगरी खैरागढ़ के इतवारी बाजार स्थित मुर्गा मार्केट के पीछे पिपरिया नदी में युवक की लाश मिली है। लाश नदी में मुँह के बल आधी डूबी मिली है। मृत युवक का नाम अमर देवार पिता कनवर उम्र 27 वर्ष इतवारी बाजार का ही निवासी बताया जा रहा है। इलाके के लोगों ने शाम तकरीबन 5.30 बजे युवक की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि युवक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर प्रारंभिक छानबीन शुरू कर दी है।

Exit mobile version