Advertisement
अपराध

नदी में डूबने से 22 वर्षीय मछुआरे की मौत, नदी में लगे करंट से मौत की आशंका

दोपहर तकरीबन 3 बजे मारूटोला में घटी घटना

घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. खैरागढ़ से लगे ग्राम मारूटोला में नदी में डूबने से 22 वर्षीय युवा मछुआरे की मौत हो गई. घटना बुधवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे की बताई जा रही है जब ग्राम मारूटोला निवासी राजेन्द्र पिता जेठू निषाद गांव से होकर बहने वाली पिपरिया नदी के किनारे गया हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवक ने नदी में मछली देखी और उसे पकडऩे की फिराक में नदी में उतर गया लेकिन देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. परिजन हालांकि युवक की मौत का कारण नदी में डूबने से होना बता रहे हैं लेकिन गांव में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि नदी में करंट प्रवाह के कारण युवक की मौत हुई है. दरअसल नदी में जिस जगह पर युवक की मौत हुई है वहां सिर भर भी पानी नहीं है जबकि युवक तैराकी में पारंगत था और मछलियां पकडऩे के अलावा मृत युवक राजमिस्त्री का भी काम करता था.

112 के पहुंचने के पहले नदी से युवक को घर ले आये थे परिजन

मामले में कई रहस्यमयी तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, दरअसल घटना के बाद युवक को परिजन घर ले आये थे. बताया जा रहा है कि डायल 112 की टीम को घटना के डेढ़ घंटे बाद शाम तकरीबन 4:44 बजे सूचना दी गई जिसके बाद फौरन 112 की टीम मारूटोला के लिये रवाना हुई और आनन-फानन में युवक को लेकर खैरागढ़ सिविल अस्पताल के लिये 112 की टीम रवाना हुई उस दौरान युवक जीवित था कि मृत यह भी संशय है लेकिन पिपरिया पहुंचने तक 108 की टीम बचाव के लिये रास्ते में ही 112 की टीम से मिली और युवक को 108 में शिट कर तकरीबन 5 बजे सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्रारंभिक जांच के तुरंत बाद ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बहरहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और कल सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच-विवेचना प्रारंभ कर दी है.

युवक की मौत के बाद मर्ग कायम कर मामले को जांच-विवेचना में लिया गया है.
राजेश देवदास, थाना प्रभारी खैरागढ़
युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है कि नहीं सुबह पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डॉ.विवेक बिसेन, बीएमओ खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page