नदीम मेमन ने राहुद में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्धाटन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम राहुद में अयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नदीम मेमन के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इस दौरान उन्होंने समस्त ग्रामवासियों तथा खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग लगातार ऐसे ही आयोजन कराते रहे जिससे युवाओं की प्रतिभा उभरकर सामने आयेगी. उन्होंने खेल के लिये किसी भी तरह का सहयोग प्रदान करने की बात कही. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्रजीत सिंह, यतीश सिन्हा, भूपेन्द्र वर्मा, शहर महामंत्री खुमेश रजक, कन्हैया रजक, राजा यादव, वेदप्रकाश साहू, मोंटी प्रजपति, जितेंद्र पारख, राजा वर्मा, जिला महासचिव विश्वजीत सिंह, ब्लॉक महामंत्री धनराज सूर्यवंशी सहित खेलप्रेमी व ग्रामवासी उपस्थित थे.