KCG
नथेला मंदिर में महाकाल शैली में हुआ शिवलिंग का विशेष श्रृंगार

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. ग्राम में स्थित प्राचीन नथेला मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर महाकाल उज्जैन की तर्ज पर शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया। यह श्रृंगार स्थानीय समिति के युवाओं द्वारा प्रथम बार किया गया जो अत्यंत आकर्षक और भक्तिपूर्ण रहा।
श्रृंगार के साथ विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। प्रत्येक सोमवार को मेले जैसा माहौल रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें मंदिर की लोकप्रियता को दर्शाती हैं। स्थानीय लोगों ने नथेला मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग जिला प्रशासन से की है। इस अवसर पर समिति सदस्य और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।