नगर सहित ग्रामीण अंचल में हनुमान जयंती पर हुये विविध धार्मिक आयोजन

नगर में धूमधाम से निकली पवन पुत्र की शोभा यात्रा

जिले के सभी छोटे-बड़े हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ सहित ग्रामीण अंचल में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर परंपरानुसार विविध आयोजनों के साथ जयंती मनाई गई। जानकारी अनुसार हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर नगर के हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रवचन का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात् शाम को भगवान हनुमान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया जहां हनुमान भक्तों ने पूजा-अर्चना की। बजरंगियों ने नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण भी किया। हनुमान जयंती के अवसर पर नगर सहित समूचे ग्रामीण अंचल में माहौल भक्तिमय रहा। सिंगारपुर स्थित सुप्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दूरदराज से हनुभक्त दर्शन को देर रात तक पहुंचते रहे यहां परंपरानुसार जयंती अवसर पर विविध आयोजन संपन्न हुये वहीं नगर के प्रसिद्ध बम्बई बाज मंदिर गोल बाजार, किल्लापारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, टिकरापारा स्थित श्रीराम मंदिर बर्फानी धाम, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर व विश्वविद्यालय कैम्पस-2 स्थित हनुमान मंदिर सहित ग्रामीण अंचल के विभिन्न गांवों में हनुमान जी के मंदिर में दिनभर पूजा अर्चना व विविध आयोजन हुये जहां श्रद्धालुओं ने अपने मनोवांछित कामना की पूर्ति के लिये हनुमान चालीसा के पाठ सहित चोला चढ़ाकर परंपरानुसार अलग-अलग तरीके से पूजा अर्चना की गई।