नगर में चल रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुंहदेखी कार्रवाई से युवा कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी
प्रशासन गरीबों पर कार्रवाई और रसूखदारों पर सहानुभूति दिखा रहा- गुलशन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर में बीते सप्ताह भर से हो रही अवैध रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से नाराज जिला युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के अगुवाई में सभापति दीपक देवांगन, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित जैन, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सोनू ढीमर, शहर ब्लाक अध्यक्ष राजा रजक की उपस्थिति में आपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगा नगर पालिका के दोहरे नीति के तहत अवैध कब्जा धारियों पर हो रही कार्यवाही को अवगत कराया।
मुख्य मार्ग से कब्जा हटना जरुरी, पर भेदभाव क्यों!
युवा कांग्रेस आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाना जरूरी है लेकिन इसमें भेदभाव क्यों किया जा रहा है! गुलशन ने बताया कि पालिका प्रशासन मुख्य मार्गो से अवैध कब्जा हटा रही है जिसका हम स्वागत करते हैं लेकिन पालिका ने रसूखदारों कब्ज़ाधारियों के खिलाफ एक भी कार्यवाही नहीं की है जिससे पालिका प्रशासन का दोहरे चरित्र उजागर हुआ है। यदि कार्रवाई करना ही है तो गरीबों के साथ-साथ रसूखदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बता दे कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये पालिका प्रशासन द्वारा पहल किया गया है जिससे सड़क किनारे अवैध कब्जा को हटाना है लेकिन पालिका प्रशासन केवल गरीबों के झोपड़ी, ठेला आदि पर कार्यवाही की है जबकि रसूखदारों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। युवा कांग्रेसियों ने प्रश्न किया है कि कहीं पालिका प्रशासन का रसूखदारों से सेटिंग्स तों नहीं है। ये भी कहे सकते हैं कि प्रशासन रसूखदारों के खिलाफ कार्रवाई करने से डरती है।