नगर पालिका में स्वच्छता श्रृंगार योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिये कलेक्टर ने गठित की जांच समिति

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. स्वच्छता श्रृंगार योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कलेक्टर चन्द्रकान्त वर्मा ने जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति स्वच्छता श्रृंगार योजना में व्यापक पैमाने पर हुये कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी। विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया द्वारा जिलाधीश कार्यालय में दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत आबंटित धनराशि का दुरुपयोग किया गया है और इस राशि से पूरे वार्ड में शौचालयों का निर्माण तक नहीं हो पाया है। इस गंभीर आरोप के मद्देनजर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुये जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति के सदस्य अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी नगरीय निकाय सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, हाल ही में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) मनीष साहू को शामिल किया गया है।

Exit mobile version