नगर पालिका में दो दिन से तालाबंदी, प्लेसमेंट कर्मियों की हड़ताल से बिजली, सफाई व पेयजल सप्लाई सहित बुनियादी व्यवस्था ठप्प
कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर धरने में बैठे, पालिका में कामकाज हो रहा प्रभावित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी की हड़ताल से पालिका के कामकाज ठप्प हो गया हैं। पालिका में 50 से अधिक प्लेसमेंट कर्मी तैनात हैं। जिनके सहारे ही लोनिवि, जल, राजस्व सहित अन्य कार्य निपटाये जाते है। सोमवार से प्लेसमेंट कर्मियों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी – हड़ताल के चलते दो दिनों से पालिका में कामकाज पूरी तरह चौपट हो गया। अपना काम लेकर पहुँचने वाले लोगों को प्लेसमेंट कर्मियों की हड़ताल के चलते बिना काम कराये ही वापस जाना पड़ रहा है। छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जारी हड़ताल में महासंघ द्वारा नगरीय निकायों में प्लेसमेंट और ठेका प्रथा बंद करने शासन के अन्य विभागों के समान प्लेसमेंट कर्मियों को सीधे निकायों से भुगतान करने चार हजार रूपये श्रम सम्मान निधि प्रदान किये जाने और 5 से 20 वर्षों से कार्यरत प्लेसमेंट कर्मियों को नियमित किये जाने की मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से पालिका अधीन साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था सहित कार्यालयीन कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गये है। पालिका के सामनें पंडाल लगाकर अपनी मांगो के लिये हड़ताल में बैठे प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के अंकुर सिंह, हेमंत साहू, आशीष तिवारी, संजय यादव, बलराम यादव, रोहित, उत्कर्ष यदु, दीलिप सारथी, ब्रम्हानिषाद, संदीप, शिवानी नामदेव, लोकेश साहू सहित अन्य कर्मी शामिल है। नियमित कर्मियों की मांगों में हर माह एक तारीख को वेतन भुगतान करने, ठेका पद्धति समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मियों को निकायों से वेतन भुगतान, अन्य विभागों की भांति नगरीय निकाय कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत परिवार जनो को संभागस्तर में रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, नियमित कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर चैनल निर्धारित कर संभाग स्तर पर रिक्त पदो में पदोन्नति देने, निकाय कर्मियों को छठवें एवं सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान करने की मांग शामिल है। नियमित कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से पालिका का कामकाज पूरी तरह ठप्प हो गया है। इस दौरान जलकर, राजस्व वसूली व कार्यालयीन समस्त कामकाज बंद है।