
अमलीपारा वार्ड सहित नगर के विभिन्न वार्डो में की जा रही विशेष समीक्षा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रेविसिओं) कार्य में गति लाने और वार्डवार प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न वार्डों सहित अमलीपारा क्षेत्र में विशेष निरीक्षण एवं समीक्षा की गई। शहर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न वार्डों में घर-घर संपर्क, फॉर्म भराई, दावों-आपत्तियों का निराकरण और नए मतदाताओं के पंजीयन का कार्य लगातार किया जा रहा है। वार्डों में अधिकारियों और नगर परिषद की टीम ने स्थल निरीक्षण कर अब तक की प्रगति का मूल्यांकन किया। एसआई आर के अंतर्गत पात्र युवा मतदाताओं को जोड़ने, स्थानांतरित या मृत मतदाताओं के नाम हटाने, तथा छूटे हुए नामों के समावेशन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। टीम ने घर-घर जाकर दस्तावेजों का सत्यापन किया और लोगों को फॉर्म 6, 7 एवं 8 की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमल ठाकुर ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के पर्यवेक्षक और बीएलओ को लक्ष्य समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए साथ ही वार्ड के नागरिकों से अपील की गई कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग दें ताकि आगामी चुनाव से पूर्व हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो सके। नगर में एसआई आर अभियान विभिन्न वार्डों में समानांतर रूप से जारी है और प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि सूची के अद्यतन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका ने सभी वार्डवासियों से निर्धारित तिथि के भीतर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील की है जिससे संशोधन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके।
