खैरागढ़. नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ को चुनाव बाद बुधवार को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जायेगा। पार्षदों के सम्मेलन और फिर औपचारिक मतदान की प्रक्रिया के बाद नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में पूर्णकालिक अध्यक्ष की ताज़पोशी की जायेगी। चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने तीन पार्षदों के भीतरघात के कारण संभवत मुकाबले से बाहर नजर आ रही है वहीं भाजपा खेमे से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा पार्षद श्रीमती गिरजा चंद्राकर की जीत लगभग तय है नजर आ रही है।
सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी चुनाव की प्रक्रिया
पीठासीन अधिकारी एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू द्वारा जारी पत्र अनुसार अध्यक्ष बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 11 से 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करेंगे। खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष का पद अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त आरक्षित है। 11.30 से निर्वाचन को लेकर बैठक होगी जिसके बाद नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा व आपत्ति का निराकरण होगा। नाम वापसी के लिए 12.15 बजे तक का समय होगा। 12.15 बजे से 12.30 बजे तक मतदान की स्थिति निर्मित होने पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के तुरंत बाद मतों की गिनती और फिर पीठासीन अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
चुनाव को लेकर पालिका में किये गये हैं तगड़े सुरक्षा उपाय
चुनाव को लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने और पीछे भाग में चाक चौबंद व्यवस्था कर बेरिकेट्स लगाये गये है वहीं यहाँ पर्याप्त पुलिस जवानो की मौजूदगी भी रहेगी सुरक्षा घेरे में चुनाव संपन्न कराने व्यवस्था बनाएंगे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी होगी। चुनाव से संबंधित अधिकारियो कर्मचारियों और पार्षदों के अलावा पूरी प्रक्रिया दौरान कार्यालय मे आवाजाही प्रतिबंधित होगी।
बैकफुट पर कांग्रेस, भाजपा की गिरजा चंद्राकर का अध्यक्ष बनना लगभग तय
नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही हैं वहीं भाजपा की मजबूत रणनीति के कारण भाजपा पार्षद श्रीमती गिरजा चंद्राकर की जीत लगभग तय नजर आ रही है। भाजपा खेमे के विश्वस्त सूत्रों की माने तो चुनाव को लेकर कांग्रेस में सेंध लग गई हैं और कांग्रेस के तीन पार्षद भाजपा के साथ हैं। फरवरी 22 मे कांग्रेस के नपा अध्यक्ष चुनकर आए शैलेंद्र वर्मा के इस्तीफे प्रकरण बाद राज्य शासन ने अमलीपारा पार्षद गिरजा चंद्राकर को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया था लेकिन अब पूर्णकालिक अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया के तहत सम्मेलन मे बीस पार्षद लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुनेंगे। अध्यक्ष चुनाव को लेकर सम्मेलन की तिथि तय होने के बाद तेजी से बदले घटनाक्रम पर नजर डाले तो यह साफ हो गया है कि नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष ही काबिज होगा और सबसे ज्यादा संभावना अमलीपारा वार्ड पार्षद गिरजा चंद्राकर जिन्हे शासन ने मनोनीत किया है उनके नाम पर ही सहमति बनी है। इस बीच अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस पार्षद शैलेंद्र वर्मा, लालपुर मोंगरा पार्षद दिलीप राजपूत और राजफेमली वार्ड पार्षद सुमीत टांडिया का तिथि घोषित होने से पहले भूमिगत हो जाने से कांग्रेस ने पूरे चुनाव से लगभग हाथ खड़ा कर दिया है। शुरूआती दौर मे भी कयास लगाया जा रहा था कि दो गुट में बटी भाजपा से शायद कांग्रेस को फायदा पहुंच सकता है लेकिन भाजपा की निर्णायक कूटनीति से कांग्रेस इस चुनाव में चारों खाने चित नजर आ रही है। खासतौर पर पूर्व में अध्यक्ष का पद प्राप्त करने वाले शैलेंद्र वर्मा के इस्तीफा कांड और अब एक बार फिर खुले भीतर घात के कारण कांग्रेस खेमा सदमे जैसी स्थिति में है।
चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने तैयारी की गई है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।
टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम व पीठासीन अधिकारी