नगर पालिका की राजस्व वसूली में लाखों की हेराफेरी का संदेह की शिकायत

राजस्व सभापति ने राजस्व मंत्री व कलेक्टर से की शिकायत
राजस्व सभापति सुमित टांडिया ने नपा उपाध्यक्ष व पार्षदों के साथ सौंपा ज्ञापन
पालिका के विभिन्न करों की राशि वसूली में लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका परिषद् की राजस्व वसूली में लाखों की हेराफेरी व भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुये राजस्व सभापति सुमित टांडिया ने मामले की प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कलेक्टर गोपाल वर्मा से लिखित में शिकायत की है और मामले को संज्ञान में लेकर जनहित में कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है. शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पालिका के राजस्व सभापति सुमित टांडिया के साथ विशेषतौर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान, सभापति शत्रुहन धृतलहरे, दीपक देवांगन, दिलीप लहरे, राधे पटेल, राजा सोलंकी सहित कांग्रेस नेता मौजूद थे. शिकायत में बताया गया है कि राजस्व अधिकारी पालिका एवं राजस्व कर्मचारियों से समिति कर, संपत्ति कर, जल कर, पानी टंकी कर सहित सरकारी दुकानों की वसूली के संबंध में जब भी राजस्व सभापति सुमित टांडिया द्वारा जानकारी एवं बिल की माहवार एवं वर्षवार जानकारी का ब्यौरा मांगा गया तो अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. अंदरखाने खबर है कि गड़बड़ी व भ्रष्टाचार के कारण जानकारी जानबूझकर उपलब्ध नहीं कराई गई और इसी के चलते सभापति को अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर संदेह हुआ. बार-बार जानकारी मांगने आग्रह व निवेदन करने के बाद भी जानबूझकर जानकारी देने से अधिकारी-कर्मचारी कतराते रहे. सभापति श्री टांडिया ने अपनी लिखित शिकायत में नगर पालिका के राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी व मनोज शुक्ला सहित राजस्व कर्मचारियों के द्वारा पालिका की राजस्व वसूली में निरंतर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि खैरागढ़ नगर पालिका तथा शासन को उनके कृत्य से नुकसान पहुंच रहा है. शिकायतकर्ता श्री टांडिया ने कलेक्टर से कहा है कि खैरागढ़ नगर पालिका के राजस्व अमले में वसूली को लेकर जो गड़बड़ी चल रही है और अधिकारी-कर्मचारियों के उक्त कृत्य से छग शासन नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इसे संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये.
पालिका के राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कर वसूली के नाम पर गड़बड़ी व भ्रष्टाचार किया गया है जिसे लेकर एक दिन पहले दूरभाष पर मेरी कैबिनेट मंंत्री राजस्व जयसिंह अग्रवाल जी से चर्चा हुई थी, मार्गदर्शन लेकर लिखित शिकायत मंत्री जी को ई-मेल किया गया है वहीं कलेक्टर गोपाल वर्मा से लिखित में शिकायत की गई है ताकि दोषियों पर कार्यवाही हो सके.