
अजय जैन को जल कार्य की मिली जिम्मेदारी
सुमित टांडिया को मिला खाद्य विभाग
सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर ने अपनी प्रेसिडेंट इन कॉन्सिल (पीआईसी) का अप्रत्याशित पुनर्गठन किया है। इस फेरबदल में दो पार्षदों की कुर्सी खिसक गई और उनकी जगह नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। वार्ड 17 की पुष्पा सिंदूर जल कार्य विभाग की सभापति थीं वहीं वार्ड 10 के त्रिवेणी देवांगन खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास एवं नियोजन विभाग संभाल रहे थे। दोनों को इन पदों से हटाकर अब वार्ड 7 के अजय जैन को जल कार्य विभाग और वार्ड 4 के पार्षद सुमित टांडिया को खाद्य विभाग का नया सभापति नियुक्त किया गया है। दोनों नए पार्षदों को पहली बार इतने महत्वपूर्ण विभाग मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। बाकी विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अचानक हुए इस बदलाव से नगर की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि यह कदम नगर पालिका परिषद में कामकाज और संगठनात्मक समीकरणों के साथ ही आंतरिक दबाव का नतीजा है जिसे फिलहाल सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।