नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जिले में कंट्रोल रूम स्थापित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 की आसन्न स्थिति को दृष्टिगत रख जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष क्र.13 में निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। उक्त कंट्रोल रूम में प्रतिदिन कार्य संपादन किया जाना है जिसका टोल फ्री नंबर 1950, दूरभाष क्र. 7820298081 उपलब्ध कराया गया है। उक्त नंबर के माध्यम से ऑनलाईन शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जिला नोडल अधिकारी से संपर्क कर निराकरण संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में कंट्रोल रूम में तत्काल प्रभाव से लगायी गई है। स्थानीय निर्वाचन शाखा से जारी आदेश के अनुसार भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक भेदीराम पिस्दा को कंट्रोल रूप का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रथम पाली सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक है जिसमें कृषि उपज मंडी समिति के उपनिरीक्षक प्रताप साहू और शासकीय हाई स्कूल मड़ौदा खैरागढ़ के भृत्य किशोर तिवारी की ड्यूटी लगी है वही द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक स्व.देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई के सहायक ग्रेड-3 लक्ष्मी नारायण अलेन्द्र और पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के भृत्य मोहन रजक ड्यूटी में तैनात रहेंगे। तृतीय पाली रात 10 बजे सुबह 6 बजे तक पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के सहायक गेड-3 संतोष कुमार और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के भृत्य राजेन्द्र यादव ड्यूटी में तैनात रहेंगे।