शासन के निर्देश का पालिका प्रशासन नहीं कर रहा पालन
पालिका प्रशासन की मनमानी से फुटकर व्यवसायी त्रस्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के मुख्य मार्ग में संचालित फुटकर व्यवसायियों व रेहड़ी दुकान के संचालकों से पालिका प्रशासन के द्वारा चालान की वसूली की जा रही है. छग शासन के निर्देश के बाद भी खैरागढ़ नगर पालिका के द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है और फुटकर व्यवसायियों से चालानी कार्यवाही की जा रही है. मामले को लेकर भाजपा नेता शशांक ताम्रकार ने फुटकर व्यवसायियों व रेहड़ी दुकान संचालकों से हो रही पालिका की वसूली की शिकायत पीएमओ में की है.
ऑनलाइन की गई शिकायत में शशांक ताम्रकार ने बताया कि पालिका ठंड में कपड़े बेचने बाहर से पहुुंचे व्यापारियों से प्रति व्यापारी अस्थाई शुल्क के नाम पर 4000 रूपये वसूल रही है जबकि केंद्र सरकार ने रेहड़ी व दुकान संचालन करने वालों से किसी प्रकार का कोई शुल्क न लेने का नियम बनाया है लेकिन पालिका प्रशासन नियमों की धज्जियां उड़ाकर छोटे दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों से एक तरह गलत वसूली कर रही है जो नियमों की अनदेखी है. बता दे कि पालिका द्वारा फुटकर व्यवसायियों से अस्थाई दखल के नाम पर हजारों रूपये का शुल्क लिया जा रहा है.
स्थानीय फुटकर व्यवसायियों से शुल्क नहीं लिया जा रहा है, बाहर से व्यवसाय करने पहुंचे फुटकर व्यवसायियों का चालान काटा जा रहा है जिससे पालिका में राजस्व की बढ़ोत्तरी हो.