नगर की होनहार बेटी आशना हुई मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

महाराजा अग्रसेन मेधावी सम्मान पाने वाले जिले की पहली प्रतिभागी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर की होनहार बेटी आशना को मुख्यमंत्री के हाथों महाराजा अग्रसेन मेधावी सम्मान से सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि आशना आफरिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों महाराजा अग्रसेन मेधावी सम्मान पाने वाली जिले की प्रथम छात्रा है. उक्त सम्मान महाविद्यालय स्तर पर अंग्रेजी माध्यम के स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रदान किया गया. सम्मान के दौरान आशना को महाराजा अग्रसेन मेधावी छात्र का मोमेंटो तथा 5100 रूपये नगद राशि प्रदान की गई.

यह उपलब्धि शासकीय पाटणकर महिला महाविद्यालय दुर्ग से नियमित स्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने को लेकर प्रदान की गई जिसमें आशना सहित राज् य के चार अन्य मेधावी छात्राएं भी शामिल हैं. गौरतलब है कि संगीत नगरी खैरागढ़ का नाम रोशन करने वाली आशना डाइट के व्याख्याता डॉ.मकसूद अहमद व थ्री-डी ऑनलाइन की संचालिका रशीदा खान की सुपुत्री है. आशना वर्तमान में जामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है और भारतीय प्रशासनिक सेवा को लक्ष्य बनाकर अध्ययन कर रही है.

अपनी उपलब्धि को लेकर आशना ने बताया कि यह सम्मान उनके लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा और प्रोत्साहन में काफी महत्वपूर्ण होगा. सम्मान के लिये आशना ने माता-पिता, राज्य प्रसाशन व महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया है. छात्रा की इस उपलब्धि पर पाटनकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ.सुशीलचंद्र तिवारी, प्रो.डी.सी.अग्रवाल, प्रो.राठी, प्रो.ऋचा त्रिपाठी, डॉ.सुचित्रा खोब्रागढ़े, डॉ.मोनिया सिंह, डॉ.ज्योति भरवे, शबीना बेगम, रूपेश कुमार आदि स्टाफ के साथ परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Exit mobile version